RTGS, NEFT, IMPS में क्या अंतर है ?
नेट बैंकिंग से थर्ड पार्टी ट्रांसफर: जरूर जानें RTGS, NEFT, IMPS
1-NEFT क्या होता है ? (What is NEFT ?)
2-RTGS क्या होता है ? (What is RTGS?)
3-IMPS क्या होता है ? (What is IMPS)
Fund Transfer के इन तरीकों में अंतर करने के लिए अलग- अलग अंतर के आधार पर चर्चा करेंगे –
SBI का Net Banking बिना ब्रांच गए कैसे ATM का प्रयोग करके कैसे activate करते हैं ?
1- कार्यावधि – (Working hours of NEFT/RTGS/IMPS)
NEFT – NEFT का की कार्यावधि सोमवार से शुक्रवार तक 8 AM – 7 PM और शनिवार को 8 AM – 12.3 PM । समयावधि बैंकों के अनुसार भिन्न भी हो सकता है । NEFT की सुविधा रविवार और सार्वजानिक अवकाश के दिन मान्य नहीं होता है ।
Note- सप्ताह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है |
RTGS – RTGS में धनराशि का हस्तांतरण केवल बैंक चलने के समय में ही होता है
Note- सप्ताह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में अवकाश होता है |
IMPS – IMPS 24X7 के हिसाब से काम करता है । इसका प्रयोग कभी भी किया जा सकता है ।
2- क्रियान्वन में लगने वाला समय- (Processing time of NEFT/RTGS/IMPS)
NEFT में धनराशि Hourly Batches में हस्तांतरित होता है, सोमवार से शुक्रवार तक 12 Batches में होता है जबकि शनिवार को 6 Batches में होता है ।
3- Transfer की limit-
NEFT – NEFT के अन्तर्गत Retail Banking के ग्राहकों को धनराशि हस्तांतरित करने के लिए न्यूनतम धनराशि की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन अधिकतम 10 लाख तक धनराशि हस्तांतरित हो सकती है । इसकी सीमा बैंकों में अलग-अलग हो सकती है ।
RTGS – RTGS के अन्तर्गत Retail Banking के ग्राहकों को धनराशि हस्तांतरित करने के लिए न्यूनतम धनराशि 2 लाख है और अधिकतम 10 लाख तक धनराशि हस्तांतरित हो सकती है । इसकी सीमा बैंकों में अलग-अलग हो सकती है ।
IMPS – NEFT के अन्तर्गत Retail Banking के ग्राहकों को धनराशि हस्तांतरित करने के लिए न्यूनतम धनराशि की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन अधिकतम 5 लाख तक धनराशि हस्तांतरित हो सकती है । इसकी सीमा बैंकों में अलग-अलग हो सकती है ।
नीचे दिए गए Image से भी आप बहुत अच्छे से इन Difference among NEFT/RTGS/IMPS के बारे में समझ सकते हैं |
एनर्इएफटी और आरटीजीएस से ट्रांसफर करने के लिए क्या मूल जानकारी आवश्यक रहती है?
अगर आप Net Banking का प्रयोग करते हैं तो कभी ना करें ये 5 गलतियाँ
निष्कर्ष :-
आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा !
अगर ये लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें !
आप इस website को यहाँ Click करके subscribe कर सकते हैं जिससे समय समय पर आपको हमारे लेख का सन्देश मिल सके |
हमारे अन्य लेख :
1- Share Market Guide in Hindi – शेयर बाजार क्या हैं और कैसे काम करता हैं |
2- What is an IPO Stock ? IPO क्या होता है?
3- What is Share Capital (Share Market Tutorial)
4- SBI ATM Response code list
5– करोरपति बनना है तो अपनाएं ये उपाय
6– RTGS, NEFT, IMPS में क्या अंतर है ?
7– जानें Debit Card और Credit Card के बारे में
8– बजट बनाने के अलावा महिलाएं बहुत कुछ कर सकती हैं
9– What is SIP (Systemetic Investment Plan) | SIP क्या होता है